Crime News: मां, बहन और 14 साल के भाई को उतारा मौत के घाट, पिता ने कहा बड़े बेटे ने पत्नी के चक्कर में कर दिया...

Shivkishore | Thursday, 08 Jan 2026 11:52:43 AM
Crime News: Mother, sister, and 14-year-old brother murdered; father says elder son committed the crime because of an affair with a woman...

इंटरेनट डेस्क। दिल्ली के लक्ष्मी नगर में हुए ट्रिपल मर्डर मामले ने सबकी निंद उड़ा दी है। अब इस घटना में एक नया मोड़ आया है। परिजनों ने हत्या में आरोपी यशवीर की पत्नी सोनी के भी शामिल होने का आरोप लगाया है। आरोपी के पिता का कहना है कि हत्या में अकेले यशवीर का हाथ नहीं है, आरोपी यशवीर ने बीते सोमवार को अपनी मां-बहन और भाई की हत्या कर खुद थाने जाकर सरेंडर किया था।

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय यशवीर सिंह ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में अपने घर पर अपनी मां, बहन और 14 साल के भाई की हत्या कर दी और अपना गुनाह भी कबूल किया है, आरोपी पेशे के कैब ड्राइवर है और शाम करीब 5 बजे उसने लक्ष्मी नगर थाने पर आकर खुद के सरेंडर किया। आरोपी ने आर्थिक तंगी के कारण अपने परिवार वालों की हत्या करने की बात कबूल की, वहीं आरोपी के मामा जसपाल सिंह ने कहा कि आर्थिक तंगी नहीं थी।

पिता क्या कह रहे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरोपी के पिता धर्मवीर का कहना है कि हत्या में अकेले यशवीर नहीं शामिल हो सकता है, इस पूरी घटना में कहीं न कहीं उसकी पत्नी सोनी का भी हाथ है, उन्होंने कहा कि शादी के समय 60 लाख रुपए की जमीन भी बेची थी। परिजनों के अनुसार यशवीर ने 2019 में गैर बिरादरी की सोनी नाम की लड़की के साथ शादी की थी, शादी के बाद 2020 में वह दिल्ली के लक्ष्मी नगर में किराए के मकान में आकर रहने लगा था। परिजनों की मानें तो यशवीर ने पत्नी के चक्कर में पूरे परिवार की हत्या कर दी।

pc- live mint



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.