- SHARE
-
जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने नागौर में दो दलित लोगों की मौत के मामले में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से संज्ञान लेने की मांग की है। आएलपी सांसद बेनीवाल ने इस संबंध में आज आरएलपी के ट्वीट को रिट्वट किया है। आरएलपी ने एक्स के माध्यम से कहा कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी, संज्ञान लीजिए।
नागौर जिले में आपके पीडब्ल्यूटी विभाग के जायल खंड में कार्यरत एक्सईएन और उनके साथ बैठे आपके विभाग के ही ठेकेदार की लापरवाही ने दो दलित परिवारों को उजाड़ दिया। मृतका संतोष मेघवाल के 8 बच्चे हैं और मृतक प्रहलाद मेघवाल के 4 बच्चे है।
सड़क सुरक्षा का जिम्मा जिनके कंधों पर है, वो खुद दुर्घटना करके भाग गए। एंबुलेंस बुलाकर घायलों को समय पर अस्पताल ले जाते तो शायद इनकी जान बचाई जा सकती थी, मगर ऐसा नहीं किया गया और अब हल्की चोट होने के बावजूद झूठा बहाना बनाकर कहीं पर भर्ती हो गए। क्या सरकार इन दलित परिवारों के साथ न्याय करेगी?
क्या सरकार दोषी पीडब्ल्यूडी एक्सईएन शिव कुमार और उनका संरक्षण करने वाले एसई बस्तीराम तथा शिव कुमार के गाड़ी में बैठे ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करेगी? राज्य सीएमओ को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें