अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में जनवरी माह में हुई एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। अजमेर पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिन दीप ब्लग्गन मामले का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिन दीप ब्लग्गन ने बताया कि जनवरी को श्रीनगर रोड स्थित मंदिर के निकट हिस्ट्रीशीटर रामकेश मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बीसलपुर लाइन फूटी, कई घरों में भरा पानी
पुलिस ने हत्या के इस मामले की जांच करते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एसपी ब्लग्नग ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर धर्मेन्द्र चौधरी की पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी हत्या का बदला लेने के लिए हिस्ट्रीशीटर के भाई ने रामकेश मीणा के हत्या की साजिश रची।
3 रुपए के लालच में तीन हजार का जुर्माना
कर्ज से परेशान किसान ने संसद भवन के बाहर जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास
उन्होंने बताया कि रामकेश की हत्या के मुख्य आरोपित सहित अजमेर के ही दो युवकों और रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह चारों रामकेश की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर फरार हो गए। पुलिस अब आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ में जुटी है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नई अर्थव्यवस्था की ओर करवट ले रहा है देश : राज्यपाल
राज्यपाल के अभिभाषण के साथ राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू
होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस पहुंची तो उड़ गए सबके होश