- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार कंटेनर में घुसने से बड़ा हादसा हुआ है। जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे-48 पर चंदवाजी थाना क्षेत्र में आज सुबह 11 बजे हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया। इस दौरान कार सवार 5 लोग गंभीर घायल भी हुए हैं। हादसे के कारण कुछ देर के लिए यहां हाईवे पर जाम भी लग गया। प्रत्यक्षर्शियों की मानें तो कार की स्पीड अधिक होने के कारण ये हादसा हुआ है।
इसके कारण कार में सवार महिला और अन्य लोग उसमें ही फंस गए। दुर्घटना के बाद एनएच-48 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। चंदवाजी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं यातायात सुचारु करने का प्रयास शुरू किया।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें