Jaipur: मुहाना में ऑडी कार का कहर, 18 लोगों को रौंदा, एक की मौत

Hanuman | Saturday, 10 Jan 2026 09:09:37 AM
Jaipur: Audi car goes on a rampage in Muhana, runs over 18 people, one dead

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है। यहां मुहाना स्थित पत्रकार कॉलोनी में ऑडी कार  की तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। . खराबास सर्किल के पास एक तेज रफ्तार ऑडी कार के अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराने के बाद यहां पर बड़ा हादसा हुआ है। डिवाइडर से टकराने के बाद कार ने सड़क किनारे मौजूद लोगों और खाने की ठेलों को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में कुल 18 लोग घायल हो गए, जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। 3 से 4 घायलों की हालत गंभीर  बताई जा रही है।

खबरों के अनुसार, ओवरस्पीड ऑडी कार  डिवाइडर से टकराने के बाद बेकाबू हो गई। इसके बाद वह करीब 30 मीटर तक सड़क किनारे खड़े दर्जनभर से अधिक ठेलों को टक्कर मारती चली गई। इसकी चपेट में खाने के ठेले के पास बैठे लोग आ गए। मुहाना पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं  ऑडी कार को जब्त अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ये कार दमन दीव नंबर की बताई जा रही है।

खबरों के अनुसार, गंभीर घायलों को सवाई मानसिंह अस्पलात और जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें 3 से 4 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, इस सड़क हादसे में घायल हुए रमेश बैरवा की जयपुरिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रकट किया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्रकार कॉलोनी में हुए सड़क हादसे पर दुख प्रकट करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। सभी घायलों के समुचित एवं त्वरित उपचार के निर्देश दिए गए है । प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को शांति दें तथा घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ्य लाभ प्रदान करें। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने घटनास्थल पर पहुंच पुलिस अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली। वह  बाद में हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से भी मिले।

PC:  patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.