- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शमा ने आज अमर जवान ज्योति, जनपथ पर आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटना में आमजन की जान बचाने वाले नागरिकों को सम्मानित किया। इस बात की जानकारी सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर दिव्यांग भाई-बहनों को वाहन, हेलमेट वितरित किए, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए एवं जन-जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा को जनआंदोलन बनाने हेतु उपस्थित सभी को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई।
इस मौके पर सीएम भजनलाल ने कहा कि मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, सड़क सुरक्षा को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वयं सुरक्षित रहते हुए दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें