- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा कल भवानी निकेतन संस्थान में दोपहर 02 बजे से सेना के "Know Your Army" कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें सेना के नवीनतम सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा एवं Live Demonstration भी दिया जाएगा। 10 एवं 15 जनवरी 2026 को एसएमएस स्टेडियम में शौर्य संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें सेना से जुड़े सैनिकों, पूर्व सैनिकों, पुरस्कृत सैनिकों तथा उनके परिजनों के साथ—साथ सेना की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को भी जोड़ा जाएगा।
सेना दिवस के अवसर पर जयपुर में चार दिवसों 9-11-13-15 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली सेना दिवस परेड के लिए आमजन में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब आमजन को परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का अवसर देने के लिए पहल की गई है। यदि कोई नागरिक स्वयं तथा अपने परिवार के साथ 9-11-13-15 जनवरी को जगतपुरा, जयपुर में आयोजित होने वाली सेना दिवस परेड में भाग लेना चाहता है तो वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी लॉगिन करे।
उसके उपरांत सिटीजन ऐप लिंक में जाकर Army Day Parade Registration पर क्लिक करके मात्र दो कॉलम भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। एक व्यक्ति दो रजिस्ट्रेशन करवा सकता एवं ई-मित्र के द्वारा भी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। रजिस्ट्रेशन उपरांत आपको एक संदेश प्राप्त होगा, उसी समय आवश्यक निर्देश भी पढ़ पाएंगे, साथ ही रूट मैप व पार्किंग मैप भी देख सकेंगे।
14 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी सुविधा
आमजन के लिए ये सुविधा मंगलवार से शुरू हो चुकी है, जो 14 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी। आवेदक यह भी चुन सकता है कि वह कौनसे दिन की परेड देखना चाहता है। परेड स्थल पर प्रातः 8:45 तक पहुंचना होगा तथा परेड समाप्त होने तक स्थान छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें