- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर से हत्या का एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। इसके बारे में जानकर एक बार तो आपको भी विश्वास नहीं होगा। यहां पर ई-रिक्शा ड्राइवर की हत्या मामले में मुहाना थाना पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक की पत्नी समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने खुलासा कि मृतक की पत्नी ने मारपीट व शक करने से परेशान होकर अपने दो दोस्तों की मदद से पति की हत्या करवाई थी। आरोपियों ने सोशल मीडिया से हत्या कर बचने के तरीके देखकर पूरी योजना बनाई थी। उन्होंने इसके लिए गूगल पर चर्चित कई मर्डर स्टोरी भी देखी थी।
खबरों के अनुसार, इस संबंध मे पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी संतोष देवी (30), उसके दोस्त ऋषि श्रीवास्तव (25) व मोहित शर्मा (22) को गिरफ्तार किया गया है। संतोष देवी ही अपने पति मनोज की हत्या की मास्टर माइंड है। पति मनोज द्वारा मारपीट और शक करने से परेशान होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया था।
इसके लिए वह पिछले कई माह से दोस्त ऋषि व मोहित के साथ मिलकर योजना बना रही थी। पति को मारने के लिए उसने सोशल मीडिया पर हत्या करने और बचने के तरीकों की खोज थी। आरोपियों ने इलाके की रेकी करने के साथ ही साजिश के लिए नई सिम कार्ड भी हत्या के लिए उपयोग किया।
धारदार ब्लेड से रेता था मनोज का गला रेत
पुलिस ने बताया कि 16 अगस्त को योजना के तहत मोहित ने मालपुरा गेट से मनोज का ई-रिक्शा किराए पर लिया। सुमेर नगर की ओर मुडने पर राजावत फॉर्म हाउस के पीछे ऋषि भी उससे मिला। इसके बाद दोनों ने मिलकर धारदार ब्लेड से मनोज का गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए।
PC: telugu.oneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें