Jully का सीएम भजनलाल पर निशाना, कहा- नायक मूवी के एक दिन के मुख्यमंत्री की भूमिका…

Hanuman | Wednesday, 07 Jan 2026 01:13:26 PM
Jully targets CM Bhajanlal

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि दिल्ली दरबार की पर्ची से राजस्थान के मुख्यमंत्री बने महोदय अब नायक मूवी के एक दिन के मुख्यमंत्री की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।

फोन लगाइए, आदेश दीजिए, कैमरा चलाइए और वाहवाही लूट लीजिए, यही राजस्थान भाजपा शासन का मॉडल है। माननीय मुख्यमंत्री जी, प्रदेशवासी यह जानना चाहते हैं कि क्या हैडपंप की यह व्यवस्था सिर्फ आज-आज के लिए है या राजस्थान की जनता के लिए हमेशा के लिए? मुख्यमंत्री जी अगली बार जब ऐसा करने जाएं, तब एक दिन पहले आए हुए 5-6 शिकायती कॉल्स पर वापस कॉल करें एवं उनसे पूछें कि क्या उनकी समस्या का निवारण हुआ है? ऐसी फोटो अपॉर्चुनिटी से राज्य का भला नहीं होगा भजनलाल जी।

प्रदेश में बजरी माफिया पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं

वहीं जूली ने एक अन्य पोस्ट के माध्यम से कहा कि बजरी डंपरों का आतंक और भाजपा सरकार की तानाशाही चरम परl खारी नदी (केकड़ी) में बजरी से भरे डंपर से हुए दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत ने झकझोर कर रख दिया है। यह केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि भाजपा सरकार के संरक्षण में पनप रहे बजरी माफिया द्वारा किया गया खुला कत्ल है। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ।

इससे भी अधिक शर्मनाक व चिंताजनक तथ्य यह है कि पुलिस थाना केकड़ी में तैनात पुलिसकर्मी राजेश मीणा पर स्थानीय विधायक तथा अवैध खनन में लिप्त अधिकारियों द्वारा किस प्रकार दबाव, धमकी और तानाशाही की जा रही है, यह इस वीडियो में साफ सुना और देखा जा सकता है। भाजपा राज में पुलिसकर्मियों को डराया जा रहा है और माफिया को खुली छूट दी जा रही है। प्रदेश में बजरी माफिया पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं। भाजपा सरकार मूकदर्शक नहीं, बल्कि इस पूरे अवैध कारोबार की साझेदार और संरक्षक बनकर खड़ी है l

PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.