- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मध्यप्रदेश के सागर जिले से दुष्कर्म की चौंकाने वाली घटना का खुलासा हुआ है। इस घटना के बारे में जानकर एक बार तो आपका दोस्ती के रिश्ते से ही विश्वास उठा जाएगा। यहां मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक 46 वर्षीय विधवा महिला के साथ उसी के बेटे के दोस्त द्वारा जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
आरोपी ने मौका पाकर रात के अंधेरे में दरवाजा खटखटाया। महिला ने दरवाजा खोला तो युवक ने जबरदस्ती घर के अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। खबरों के अनुसार, आरोपी हीरालाल की इस हरकत का महिला ने कड़ा विरोध किया । महिला ने शोर मचाने और बचने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद आरोपी ने महिला को अपनी हवस का शिकार बना लिया। महिला का बेटा काम से वापस घर लौटा तो वह अपनी मां को बदहवास हालत में देख चौंक गया। महिला ने अपने को पूरी सच्चाई बताई। इसके बाद दोनों ने पुलिस थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया।
PC: youtube
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें