- SHARE
-
जयपुर। बाली राजपरिवार और इंडोनेशिया के सांसद की संस्था ने नवीन मेघवाल को बाली में हिंदू संस्कृति और योग के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “हिंदू मुदुप” अवार्ड से सम्मानित किया है।
इंडोनेशिया के प्रखर हिंदू नेता, सांसद तथा बाली राजपरिवार के वारिस डॉक्टर आर्यवेदा कर्ण की संस्था हर साल कुछ चुनिंदा लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित करती हैं, लेकिन सम्मानित होने वाले व्यक्ति इंडोनेशिया के स्थानीय विभूति होते हैं।
नवीन मेघवाल एक मात्र गैर इंडोनेशियन तथा डिप्लोमेट हैं, जिन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नवीन मेघवाल बाली स्थित भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें