Rajasthan: शीतकालीन अवकाश के बाद इतने दिनों के लिए बढ़ गई है स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां, जान लें आप

Hanuman | Monday, 06 Jan 2025 02:28:01 PM
Rajasthan: After winter vacation, school holidays have been extended for this many days, you should know

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आगामी दिनों में कड़ाके की ठंड पडऩे का अलर्ट जारी होने के बाद प्रदेश के भरतपुर जिलें में 8वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का ऐलान किया था, जो अब समाप्त हो चुके हैं। खबरों के अनुसार, आगामी दिनों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर जारी ऑरेंज अलर्ट के बाद भरतपुर कलेक्टर ने जिले में 8वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। 

उल्लंघन करने पर की जाएगी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई 
जिला कलेक्टर के इस आदेश मुताबिक, भरतपुर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में कक्षा एक से लेकर 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कलें बंद रहेगी। हालांकि इस दौरान स्कूल का स्टॉफ यथावत काम करेगा। भरतपुर  कलेक्टर ने जिले में 8वीं तक के सभी स्कूलों में 07 से 09 जनवरी तक के अवकाश का ऐलान कर दिया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी। 

आगामी 4-5 दिन में 2-4 डिग्री गिर सकता है तापमान 
मौसम विभाग की ओर से पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में आगामी दिनों के लिए घने कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है। बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आज और कल के लिए कोहरे  का ऑरेंज अलर्ट किया गया है। विभाग के अनुसार, आगामी 4-5 दिन में तापमान में  2-4 डिग्री गिरावट की देखने को मिल सकती है। 

PC: naidunia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.