Rajasthan: भजनलाल सरकार ने जारी कर दिए हैं ये आदेश, इन लोगों के घरों में आ गई हैं खुशियां

Hanuman | Friday, 10 Jan 2025 08:10:56 AM
Rajasthan: Bhajanlal government has issued these orders, happiness has come to the homes of these people

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से अब भर्तियों को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियों के कार्य को मिशन मोड में पूरा हो रहा है।

अब चकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवनियुक्त 7 हजार 674 नर्सिंग ऑफिसर के पदस्थापन आदेश राज हैल्थ पोर्टल के माध्यम से जारी कर दिए।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है।  इसी कड़ी में नर्सिंग ऑफिसर के 7674 अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश गुुरुवार को जारी किए गए हैं। 

करीब 20 हजार 546 पदों पर नियमित भर्ती का किया जा रहा है कार्य
वहीं निदेशक (अराजपत्रित) राकेश कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के माध्यम से 8 कैडर के करीब 20 हजार 546 पदों पर नियमित भर्ती का कार्य किया जा रहा है।

इसी के तहत सात कैडर दंत टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक, सहायक रेडियोग्राफर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नर्सिंग अधिकारी के करीब 17 हजार पदों पर भर्ती का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। राकेश कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि 20 हजार 546 पदों में से अब केवल फार्मासिस्ट कैडर की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होना शेष है, जिसे जल्द पूरा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

PC: dipr.rajasthan  
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.