- SHARE
-
जयपुर। प्रदेश में पशुधन संरक्षण को एक नया आयाम देने के लिए भजनलाल सरकार अपने स्तर पर आवश्यक कदम उठा रही है। इसी के तहत पशुपालकों के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए एवं उन्हें आर्थिक संबल प्रदान किए जाने हेतु मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य में 21 लाख पशुओं का निःशुल्क बीमा करने का लक्ष्य है।
पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए बीमा का काम प्रारंभ हो गया है। इस वर्ष का पहला बीमा सोमवार को अजमेर जिले के जीरोता गांव की सुरता देवी की दो भैंसों का किया गया।
जन आधार पर दिया जा रहा है लाभ
सोमवार से प्रदेश के हर राजस्व गांव में योजना बनाकर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे अधिकतम पशुपालक प्रारंभिक चरण में ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। इस वर्ष एक पशुपालक एक जन आधार पर दो गाय, दो भैंस अथवा एक गाय और एक भैंस, 10 ऊंट तथा 10 भेड़ या 10 बकरियों का निःशुल्क बीमा करवा सकता है। पशुपालक शिविरों से पूर्व या शिविरों के दौरान भी स्वयं पंजीकरण कर सकेंगे।
इसके लिए मंगला पशु बीमा योजना 25-26 का मोबाइल एप लॉन्च किया गया है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप के माध्यम से जन आधार का उपयोग कर पशुओं का पंजीकरण कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है। पशुपालक ई- मित्र के माध्यम से भी 30 रुपए की राशि अदा कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें