Rajasthan: राजस्थान में शुरू होगा बड़ा आंदोलन! 10 दिन बाद होगा चक्का जाम, अब इस समाज ने रख दी ये मांग

Samachar Jagat | Monday, 08 Jan 2024 09:55:24 AM
Rajasthan: Big movement will start in Rajasthan! There will be traffic jam after 10 days, now this society has put forward this demand

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नई सरकार बनने के बाद से ही एक बार फिर से एक बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो जाट समाज आरक्षण के लिए एक बार फिर संघर्ष के लिए तैयार हैं। दरअसल, राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर जिले के जाट समाज के लोग केंद्र से ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे हैं।

इसके लिए 7 जनवरी को जाट महापंचायत का आयोजन हुआ है। इस महापंचायत में सरकार को अल्टीमेटम दिया है की अगर 10 दिन के अंदर इस पर शांतिपूर्ण तरीके से सरकार फैसला नहीं लेती है तो पूरा जाट समाज आंदलोन का रास्ता अपनाएगा। खबारों की माने तो जाट नेता नेम सिंह ने महापंचायत में चेतावनी दी कि सरकार के पास 10 दिन का समय है. उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से फैसला लेना है।

अगर इस पर फैसला नहीं होता है तो चक्का जाम किया जाएगा। 17 जनवरी को उच्चैन के गांव जैचोली स्थित भरतपुर-मुंबई रेल लाइन को बंद कर दिया जाएगा और धरना दिया जाएगा। 

pc- ndtv.in

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.