Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल का बड़ा बयान, प्रदेश में 2 वर्षों में कानून व्यवस्था में हुआ उल्लेखनीय सुधार

Shivkishore | Thursday, 08 Jan 2026 03:25:48 PM
Rajasthan: Chief Minister Bhajanlal makes a big statement, says law and order in the state has improved significantly in the last two years.

इंटरनेट डेस्क। जयपुर में आज विकसित भारत में पुलिसिंग विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन का उद्घाटन हुआ। सम्मेलन की शुरुआत राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में हुई, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक युग में पुलिस को और सशक्त होना चाहिए।

इसके साथ ही साइबर संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के लिए ई4सी के साथ मिलकर ई जीरो एफआईआर सिस्टम शुरू किया गया है। इसके तहत 10 लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी के मामले में 1039 हेल्पलाइन नंबर, एनसीआरबी पोर्टल के माध्यम से मिलने वाली शिकायत स्वतः ही दर्ज हो जाएगी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध कई तरह के होते हैं, कई बार ऐसे केस आते हैं, जो पहली बार होते हैं, उन्हें हम किस तरह डील करते हैं, यह देखना होगा, सरकार आते ही हमने कहा था कि हम पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए जो चाहे वो करने के लिए तैयार हैं, खबरों की माने तो इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में प्रदेश की कानून व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। महिला अत्याचार में 10 प्रतिशत, लूट में 50 प्रतिशत, हत्या में 15 प्रतिशत की कमी आई है।

pc- ndtv raj



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.