Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब प्रदेश के किसानों को दे दी है ये बड़ी सौगात

Hanuman | Tuesday, 25 Feb 2025 08:08:17 AM
Rajasthan: CM Bhajanlal has now given this big gift to the farmers of the state

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह में प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी है। वह समारोह से वीसी के माध्यम से राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम से जुड़े। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  योजना के तहत प्रदेश के 72 लाख से अधिक किसानों के खातों में 1 हजार 400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि 19वीं किस्त के रूप में हस्तांतरित की गई है। इससे से प्रदेश के किसानों के चेहरे खिल उठे। 

इस अवसर पर सीएम भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार किसानों-पशुपालकों के कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। अन्नदाता की सेवा, उन्नति और खुशहाली को एकमात्र ध्येय मानकर राज्य सरकार ने नीतिगत निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के किसान कल्याण और उत्थान के संकल्प को पूरा करने में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज का यह समारोह प्रधानमंत्री के किसानों को खुशहाल बनाने के संकल्प और समर्पण की एक मिसाल है। देश को प्रधानमंत्री की गारंटी पर पूरा भरोसा है। 

किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 9 हजार रुपए करने की घोषणा की 
सीएम भजनलाल ने कहा कि हमने इस बजट में अन्नदाता को संबल देने के लिए किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 9 हजार रुपए करने की घोषणा की है। अब तक मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 70 लाख से अधिक किसानों को 1 हजार 355 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लगभग 46 लाख से अधिक किसानों को 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक के अल्पकालिक फसली ऋण उपलब्ध कराए हैं। 

PC:dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.