- SHARE
-
जयपुर। जरूरत पड़ने पर कांग्रेस को जवाब दें और सीना ठोककर कहें कि हमने विकास के काम किए हैं। हमने किसी भी प्रकार का कोई गलत काम नहीं किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए ये बात कही है।
सीएम ने इस दौरान कहा कि कार्यकर्ता के दम पर ही संगठन मजबूत होगा। सीएम भजनलान ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार के मुकाबले भाजपा की मौजूदा सरकार ने बेहतर काम किया है। कांग्रेस के पांच साल के मुकाबले वर्तमान सरकार के दो साल के काम कार्यकर्ता सीना ठोक कर गिना सकते हैं।
इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी और सतीश पूनिया भी शामिल हुए। देर शाम तक चलने वाली इस बैठक में उद्घाटन और समापन सत्र के साथ कुल 5 सत्र होंगे। एक सत्र राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष संगठन के पदाधिकारी और प्रभारियों से संगठन कौशल पर संवाद करेंगे। विधानसभा कांस्टीट्यूशन क्लब में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश संगठनात्मक कार्यशाला हो रही है।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें