Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने दे दी है इस बात की मंजूरी, अब होगा ऐसा

Hanuman | Thursday, 27 Feb 2025 08:16:46 AM
Rajasthan: CM Bhajanlal Sharma has approved this, now this will happen

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेश की कृषि मंडियों में आधारभूत सुविधाएं सुदृढ़़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। इसी के तहत तहत अब सीएम भजनलाल शर्मा ने हनुमानगढ़ टाउन कृषि उपज मंडी समिति को लेकर बड़ा कदम उठाया है।

सीएम भजनलाल ने अब ने हनुमानगढ़ टाउन कृषि उपज मंडी समिति के मंडी यार्ड में विद्युत, मरम्मत एवं नवीन निर्माण कार्यों के लिए 8 करोड़ 47 लाख रुपए से अधिक की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

सीएम के इस कदम से हनुमानगढ़ टाउन कृषि उपज मंडी समिति के मंडी यार्ड में कृषि जिन्स को बारिश के पानी से बचाने के लिए कवरिंग शेड का निर्माण, फ्लड लाइट्स, सीसी टीवी कैमरे लगाने आदि के कार्य किए जाएंगे। साथ ही, किसान विश्राम गृह एवं मजदूर विश्राम गृह के निर्माण कार्य भी करवाए जाएंगे। भजनलाल शर्मा के इस महत्वपूर्ण कदम से मंडी प्रागंण में आधारभूत संरचनाएं सुदृढ़ होने के साथ ही, किसानों एवं मजदूरों के लिए सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी होगी।

PC:dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.