Rajasthan: सीएम शर्मा ने सहकार सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ, पूर्व कांग्रेस सरकार को लिया निशाने पर

Shivkishore | Friday, 03 Oct 2025 10:49:10 AM
Rajasthan: CM Sharma launches co-operative membership drive, targets former Congress government

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सहकारिता को लेकर बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसी कड़ी में सहकार सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 2 से 15 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में चलेगा। जयपुर के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित इस समारोह में सीएम ने सहकारिता को सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।

पूर्व सरकार को लिया निशाने पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने सहकारिता को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि सहकारिता में भ्रष्टाचार के कई रावण हैं, जिन्हें खत्म करना हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सहकारिता की व्यवस्था को कमजोर कर किसानों को कर्ज के बोझ तले दबाने का काम किया। 

भ्रष्टाचार करेंगे खत्म
खबरों की माने ते इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के इन कारनामों को बेनकाब किया जाएगा और इसे जड़ से खत्म किया जाएगा। सीएम ने इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

pc- naya india


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.