Rajasthan: गहलोत द्वारा सीएम भजनलाल को निशाने पर लिए जाने के बाद यूरिया को लेकर किरोड़ी लाल ने बोल दी है ये बात

Hanuman | Saturday, 03 Jan 2026 08:49:39 AM
Rajasthan: Kirodi Lal has spoken out regarding the urea issue after Gehlot targeted CM Bhajanlal

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के पूरे वागड़ एवं मेवाड़ में यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी बताकर सीएम भजनलाल शर्मा को निशाने पर लिए जाने के बाद कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल की इस संबंध में प्रतिक्रिया आई है।

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निरंतर केंद्र सरकार से समनव्य स्थापित कर प्रदेश की मांग अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति करवाई जा रही है। वर्तमान में राज्य में यूरिया की कोई कमी नहीं है। उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु चालू रबी सीजन  में अक्टूबर से दिसम्बर तक की मांग 11 लाख 34 हजार मीट्रिक टन रही जबकि  1 अक्टूबर, 2025 को उपलब्ध स्टॉक सहित अब तक 14 लाख 10 हजार मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता करवाई जा चुकी है। वर्तमान में राज्य में 1 लाख 19 हजार मीट्रिक टन यूरिया स्टॉक में उपलबध है।

 भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में अक्टूबर से दिसम्बर तक की मांग 31 हजार 900 मीट्रिक टन यूरिया के विरुद्ध अब तक 42 हजार 763 मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता करवाई जा चुकी है जो कि मांग से 34 प्रतिशत है। बांसवाड़ा जिले में वर्तमान में 4 हजार 589 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।  डूंगरपुर जिले में अक्टूबर से दिसम्बर तक की मांग 6 हजार 700 मीट्रिक टन यूरिया के विरुद्ध 8 हजार 65 मीट्रिक टन सप्लाई करवाया जा चुका है, जो मांग से 20 प्रतिशत अधिक है।

प्रकार पूरे वागड़ व मेवाड़ क्षेत्र में यूरिया की कोई कमी नहीं
डॉ. किरोड़ी लाल ने  इस संबंध में आगे बताया कि राजसमंद में 6 हजार 600 मीट्रिक टन यूरिया की मांग के विरुद्ध 9 हजार 222 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध करवाया जा चुका है, जो मांग से लगभग 40 प्रतिशत अधिक  है। मीणा ने बताया कि इस प्रकार पूरे वागड़ व मेवाड़ क्षेत्र में यूरिया की कोई कमी नहीं है। कृषि विभाग के अधिकारी पूर्ण सतर्कता से प्रदेश में यूरिया का वितरण करवा रहे हैं।

PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.