- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीमाराम जूली ने दौसा के बाद कोटपूतली में 3 साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान सरकार की लापरवाही का नतीजा! कोटपूतली में 3 साल की बच्ची की बोरवेल में गिरने की घटना ने हमें फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है।
क्या सरकार ने दौसा की घटना से कोई सबक लिया? क्या सरकार ने प्रदेश में खुले पड़े बोरवेलों और कुओं को बंद करने के लिए कोई कदम उठाया? नहीं। तो फिर ऐसी घटनाएं कब तक होती रहेंगी? मैंने अभी कोटपुतली एसपी से इस घटनाक्रम को लेकर फोन पर वार्ता की है व निर्देश दिए हैं की बेटी चेतना का रेस्क्यू जल्द से जल्द किया जाए। मैं ईश्वर से बेटी की कुशलता की कामना करता हूं।
साथ ही एक विनम्र अपील। यदि आपके क्षेत्र में कहीं भी खुला बोरवेल या सूखा कुंआ दिखाई दे तो एसडीआरएफ हेल्पलाइन 0141-2759903 या 8764873114 पर सूचित करें। आपकी सूचना से हम भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने में मदद कर सकते हैं। आइए मिलकर राजस्थान को सुरक्षित बनाएं।
PC: ani
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें