- SHARE
-
जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में अपराध को लेकर चिंता व्यक्त की है। आरएलपी प्रमुख बेनीवाल ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम कहा कि भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में लांबिया निवासी रामनारायण जाट की गाड़ी से टक्कर मारकर सुनियोजित रूप से हत्या कर देना का मामला स्थानीय लोगों व पीड़ित परिवार के माध्यम से संज्ञान में आया है।
बेनीवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार हत्या में संलिप्त आरोपियों व हत्या करवाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीलवाड़ा में आंदोलित हैं। स्थानीय प्रशासन अपराधियों की गिरफ्तारी करने के स्थान पर पीड़ित पक्ष पर मृतक का जबरन पोस्टमार्टम करवाने को आतुर है जो अनुचित है।
मैंने जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा से दूरभाष पर वार्ता कर मामले में अविलंब न्यायोचित कार्यवाही करने को कहा है। प्रदेश में बढ़ते अपराध चिंता का विषय है।
PC: dakshinbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें