Rajasthan weather update: प्रदेश के पांच संभागों में आज बारिश का जारी हुआ है अलर्ट, लोगों को गर्मी से मिलती रहेगी राहत

Hanuman | Thursday, 08 May 2025 07:40:44 AM
Rajasthan weather update: Rain alert has been issued in five divisions of the state today, people will continue to get relief from the heat

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के लोगों को अभी भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी।  पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों व आस-पास के क्षेत्र के ऊपर होने के कारण आज प्रदेश के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी-बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश व मेघगर्जन हो सकती है। विभाग के अनुसार, प्रदेश के दक्षिणी, पूर्वी व पश्चिमी भागों में अगले 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश व आंधी का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है। विभाग की ओर से आगामी 5-6 दिन हीटवेव का अलर्ट नहीं किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आंधी-बारिश की गतिविधियों में 12-13 मई से कमी हो सकती है। 

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिली। सर्वाधिक वर्षा सागवाड़ा (डूंगरपुर) में 121 मिमी. रिकॉर्ड की गई। 

सभी जिलों में चालीस डिग्री से नीचे रहा है अधिकतम तापमान
वहीं प्रदेश के सभी जिलों में तापमान चालीस डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर व बाड़मेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 16.9 डिग्री सेल्सियस मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है। वहीं राजधानी जयपुर में 32.5 डिग्री, सीकर में 32.0 डिग्री, कोटा में 31.3 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 29.5 डिग्री, अजमेर में 30.3 डिग्री, अलवर 34.6 डिग्री, बाड़मेर में 36.4 डिग्री और  जैसलमेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। 

PC:  rajras-in.translate.goog
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.