- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में साल 2026 की शुरुआत ही मावठ के साथ हुई है। जयपुर में आज सुबह कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है। वहीं प्रदेश के चित्तोड़गढ़ जिले में भी आज सुबह बारिश हुई है। मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के करीब दस जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शीतलहर और घरे कोहरे की चेतावनी दी है। आज से प्रदेश में ठंड का प्रभाव और अधिक तेज होने वाला है।
शेखावाटी क्षेत्र में ओस बर्फ बनकर जमने लगा है, इससे ठिठुरन बढ़ गई है। प्रदेश के चार-पांच जिलों में ही औसत न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ है। प्रदेश में बुधवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 26.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करोली में 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग की ओर से आज बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में आज से 3 जनवरी को घना कोहरा छा सकता है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की ओर से बुधवार को राजधानी जयपुर में 11.4 डिग्री, पिलानी में 8.8 डिग्री, सीकर में 10.0 डिग्री, कोटा में 10.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.4 डिग्री, बाड़मेर में 14.6 डिग्री, जैसलमेर में 14.3 डिग्री, जोधपुर में 12.2 डिग्री , माउंट आबू में 8.4 डिग्री, बीकानेर में 13.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 11.0 डिग्री, डूंगरपुर में 12.4 डिग्री, जालौर में 10.9 डिग्री, अजमेर में 10.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.6 डिग्री, अलवर में 6.5 डिग्री, सिरोही में 9.4 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 7.3 डिग्री, करौली में 4.6 डिग्री, दौसा में 8.4 डिग्री और झुंझुनूं में 10.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC: SJ
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें