- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा आधुनिक पुलिसिंग को लेकर राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित सेमिनार में राजस्थान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने निशाना साधा है।
डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है। मुख्यमंत्री जी खुद स्वीकार कर रहे हैं कि दूसरे राज्यों की पुलिस राजस्थान में कार्रवाई कर रही है, और यहां की पुलिस को ख़बर तक नहीं है। तो फिर ये फेलियर किसका है? स्वयं मुख्यमंत्री का, जो गृह मंत्री भी हैं।
2 साल में पुरी तरह फेल हो चुकी भाजपा सरकार विधानसभा में जनता के मुद्दों पर चर्चा से बचना चाहती है। बजट में घोषणाएं होती हैं, लेकिन न पैसा है, न डीपीआर बनी, न ही 20% वादे पूरे हुए। जो योजनाएं खुद वित्त विभाग को ‘लॉजिकल’ नहीं लगतीं, उन्हें बजट में क्यों रखा गया है?
PC: prokerala
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें