प्रदेश के शिक्षा मंत्री राजस्थान के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं: Dotasra

Hanuman | Wednesday, 07 Jan 2026 01:00:40 PM
The state's education minister is playing with the future of Rajasthan: Dotasra

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेशभर की छात्राओं को समय पर स्कूटी नहीं मिलने को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से बड़ी बात कही है।

पूर्व शिक्षामंत्री डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन दिए जाने की बजाय लगातार प्रहार कर उसे गर्त में धकेलने का काम कर रही है। प्रदेश में बालिका शिक्षा के हाल इतने बेहाल हैं कि सरकार की लेटलतीफी और अनिर्णयों के कारण कॉलेज आयुक्तालय प्रदेशभर की छात्राओं को समय पर स्कूटी नहीं दे पा रहा है। 2024-25 और 2025-26 के लिए निकाला गया टेंडर भी निरस्त कर दिया गया है।

भाजपा सरकार राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था को उद्योग बनाती जा रही है
गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि एक सरकार के लिए इससे ज्यादा शर्म की बात क्या ही होगी कि जिम्मेदार अधिकारियों को ये तक नहीं पता कि प्रदेश में कुल कितनी स्कूटी पेंडिंग हैं। भाजपा सरकार राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था को उद्योग बनाती जा रही है। मुख्यमंत्री की नाक के नीचे शिक्षा व्यवस्था का बेड़ागर्क किया जा रहा है।

नीति-नियमों को ताक पर रखकर जमकर तबादले किए जा रहे हैं
डोटासरा ने शिक्षामंत्री मदन दिलावर पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री राजस्थान के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। नीति-नियमों को ताक पर रखकर जमकर तबादले किए जा रहे हैं। शिक्षा जैसे संवेदनशील विषय पर सरकार की घोर लापरवाही बेटियों का हौसला तोड़ रही है।

PC:  abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.