Video viral: दिल्ली मेट्रो में हो गया कांड, युवती ने चाचा को…

Hanuman | Saturday, 03 Jan 2026 01:12:03 PM
Video viral: Incident unfolds in Delhi Metro, young woman confronts her uncle...

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होना आम बात हो गई है। अब दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिल्ली मेट्रो के एक कोच का नजारा दिखाई दे रहा है। इसमें एक युवक और युवती आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

तभी वहां मौजूद एक बुजुर्ग व्यक्ति अचानक चर्चा का केंद्र बन जाते हैं। लोग उन्हें प्यार से चाचा कहकर बुला रहे हैं। इस दौरान कोच में मौजूद युवक और युवती ने चाचा पर उन्हें घूरने का आरोप लगाया। इस बात पर माहौल थोड़ा गर्म हो गया।

इस पर चाचा ने नाराज होने के  स्थान पर हल्के-फुल्के अंदाज में युवक की ओर से देखकर कहा कि तू टाइगर श्रॉफ है क्या? चाचा की ये बात सुनकर युवक चौंक गया और कोच में बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं। इस दौरान युवती बार-बार यही कहती नजर आती है कि चाचा युवक को घूर रहे हैं, युवती की बातों में नाराजगी साफ दिखती है।

PC:  tv9
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 




 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.