बैलेट पेपर से होगा इस बार मतदान, निर्वाचन आयोग ने लिया है निर्णय

Hanuman | Saturday, 24 Jan 2026 02:20:48 PM
Voting will be done using ballot papers this time, the Election Commission has taken this decision

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर जल्द ही कार्यक्रम का ऐलान हो सकता है। यहां पर ये चुनाव मार्च-अप्रैल तक हो सकते हैं। चुनाव कार्यक्रम जारी करने से पहले राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस गाइडलाइन के तहत इस बार पंच और सरपंचों के चुनाव बैलेट (मतपत्र) से होंगे। केवल जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव ही ईवीएम से करवाए जाएंगे।

खबरों के अनुसार, इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कलेक्टरों को निर्देश दे दिए हैं। आयोग की ओर से बैलेट से चुनाव करवाने की तैयारियों के निर्देश दिए हैं। आयोग की ओर से इस बार चुनाव दो अलग-अलग माध्यमों से कराने का निर्णय लिया गया है।

आयोग की ओर से पंच और सरपंच पदों के चुनाव बैलेट पेपर से, जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव ईवीएम से करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। चुनाव प्रक्रिया को सुचारु, समयबद्ध और विवादमुक्त रखने के उद्देश्य से चुनाव आयोग की ओर से ये कदम उठाया गया है।

PC: hindi.news18 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.