Weather update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश के साथ गिर रहे ओले, सुबह के समय बढ़ी ठंड

Shivkishore | Monday, 03 Mar 2025 08:48:02 AM
Weather update: Effect of western disturbance in Rajasthan, hail falling along with rain, cold increased in the morning

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव जारी है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश में मौसम बदला हुआ हैं और इस बदलाव के कारण ही एक बार फिर से सर्दी का दौर बढ़ गया है। लोगों को सुबह के समय अभी ठंड का अहसास हो रहा है। हालांकि दिन की गर्मी अब लोगों के पसीने से छुड़ा रही है। वहीं बीते कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव से प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली है। ऐसे में झुंझुनूं के खेतड़ी-सिंचाना और अलवर जिले के तिजारा में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। 

बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। साथ ही, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। वहीं राजस्थान के खेड़ली कठूमर क्षेत्र में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से सरसों गेहूं की फसल की बर्बाद हो गई है। किसान ने बताया ओलावृष्टि और बारिश से रवि की सरसों गेहूं आलू चना मटर सभी फसल में नुकसान हुआ है।

कैसा रहेगा आगे मौसम
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। लेकिन अब धीरे धीरे विक्षोभ का असर शांत होने से लोगों को गर्मी का असर होगा।  मार्च का महीना शुरू हो चुका है और इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तापमान में बढ़ोतरी के कारण ही लोगों को अग दिन और रात में गर्मी सताने लगी है। 

pc-bazaargyaan.com

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.