- SHARE
-
जयपुर। सलमान खान ने शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाई है। अब अभिनेता को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि राज्य उपभोक्ता आयोग से सलमान खान को राहत मिल गई है। आयोग ने जिला उपभोक्ता आयोग, कोटा के 26 दिसंबर के आदेश पर रोक लगाकर सलमान खान को ये राहत दी है।
कोटा उपभोक्ता आयोग की ओर से बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश दिए थे। खबरों के अनुसार, राजश्री पान मसाला और सलमान खान की ओर से राज्य उपभोक्ता आयोग में दायर रिवीजन पर सुनवाई करते हुए न्यायिक सदस्य निर्मल सिंह मेड़तवाल और सदस्य जय गौत्तम की बेंच ने आगामी सुनवाई तक जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश पर रोक लगा दी है।
आपको बता दें कि जिला उपभोक्ता आयोग की ओर से एक परिवाद में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के वकालतनामे और उनकी ओर से पेश जवाब पर उनके हस्ताक्षर की एफएसएल जांच करने देते हुए उन्हें हस्ताक्षर का नमूना देने के लिए कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिया था। राजश्री पान मसाला कंपनी व राजश्री पान मसाले के ब्रांड एंबेसडर सलमान पर भ्रामक विज्ञापन किए जाने का आरोप लगा था।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें