- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के पहले दिन ही बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बना डाला है। खबरों के अनुसार, ट्रेड वेबसाइट सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर 2 ने पहले दिन नेट 30 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
हालांकि ओपनिंग डे के फाइनल आंकड़े आना अभी बाकी है। इस हिसाब से फिल्म बॉर्डर 2 ने साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म धुरंधर के ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर ने अपने पहले दिन 28 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। खबरों के अनुसार, बॉर्डर 2 की पहले दिन की कमाई 35-40 करोड़ के बीच हो सकती है।
लगभग थिएटर्स हाउसफुल दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म साल 1997 में आई जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' फिल्म का सीक्वल है। ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें