ponzi scam: गोविंदा फंसे मुश्किलों में, पॉन्जी स्कैम में नाम आया सामने, हो सकती है पूछताछ

Samachar Jagat | Friday, 15 Sep 2023 11:37:14 AM
ponzi scam: Govinda is in trouble, name comes up in ponzi scam, may be interrogated

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा इस समय मुश्किलों में फंस गए है। उनका नाम एक स्कैम जुड़ा है जिसकों लेकर उनसे पूछतार होगी। खबरों की माने तो गोविंदा का नाम 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में आया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि गोविंदा से द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग पूछताछ करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा के पास नोटिस भेजा गया है, जिसके बाद उनसे कुछ सवाल किए जाएंगे। अथॉरिटीज का कहना है कि गोविंदा ने सोलर टैैक्नाें अलाइंस कंपनी को अपने कुछ वीडियोज में एंडॉर्स किया है, इनपर कुछ प्रमोशनल वीडियोज बनाए हैं। 

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार डीएसपी ईओडब्ल्यू ने इस केस पर कहा की हाई कोर्ट से मिली जानकारी के बाद हमने एसटीए के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। एसटीए ने खुद का टोकन लॉन्च किया है, जिसे एसटीए टोकन नाम दिया गया है। इसे भद्रक पॉन्जी स्कीम या मल्टी-लेवल मार्केटिंग के रूप में प्रमोट किया जा रहा है। इसमें स्कीम के तहत लोगों को जोड़कर एसटीए में शामिल होने के लिए कहा जाता है। इसके अंतरगत एक चेन सिस्टम चलता है। शुरुआती जांच में ईओडब्ल्यू को सबूत मिले है। 

pc- ommcomnews.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.