- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार अभेनेता कमल रॉय का निधन हो गया है। मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी और कल्पना के भाई-एक्टर कमल रॉय ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका चेन्नई में निधन हुआ है। खबरों के अनुसार, इस अभिनेता का हार्ट फेल होने से निधन हो गया है। वह लंबे समय से फिल्मी दुनिया में एक्टिव नहीं थे, लेकिन उनका चेहरा और किरदार सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी जाना-पहचाना था।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज स्टार अभेनेता कमल रॉय का ज्यादातर नेगेटिव और गंभीर किरदारों में अभिनय देखने को मिला है। विलेन के रोल में दर्शकों ने उन्हें बहुत पसंद किया है। डायरेक्टर विनय ने कमल रॉय के निधन की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अभिनेता कमल रॉय का निधन हो गया है। उन्होंने मेरी फिल्म कल्याण सौगंधिकम में दिलीप के विलेन का रोल किया था। कमल रॉय का संबंध फिल्मी परिवार से है।
PC: thehindu
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें