बांग्लादेश को लेकर Donald Trump ने अब दे दिया है PM Modi को फ्री हैंड, बोल दी है ये बात

Hanuman | Friday, 14 Feb 2025 09:15:05 AM
Donald Trump has now given PM Modi a free hand regarding Bangladesh

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय अमेरिका यात्रा की है। अब वह यहां से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। वॉशिंगटन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इसमें उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की हैं। 

खबरों के अनुसार, इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश को लेकर भारत को फ्री हैंड दे दिया है। इस संबंध में दोनों नेताओं के अीच बड़ी चर्चा हुई है। खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में जारी हालात में अमेरिका की भूमिका से साफ इनकार कर दिया है। साथ ही इसे लेकर फैसला भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर छोड़ा है।

बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप और नरेन्द्र मोदी ने इस बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार और रिश्तों पर चर्चा की। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोल दिया कि मैं बांग्लादेश का मुद्दा पीएम मोदी पर छोड़ता हूं। अमेरिका दौरे पर भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से भी बांग्लादेश के हालात को लेकर बात की थी।  बताया जा रहा है इस दौरान  द्विपक्षीय खुफिया सहयोग बढ़ाने, साइबर सिक्योरिटी, उभरते हुए खतरे और रणनीतिक खुफिया जानकारी साझा करे के मुद्दों पर भी चर्चा हुई है।

शेख हसीना को गंवानी पड़ी है सत्ता
आपको बता दें कि गत वर्ष बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना को सत्ता गंवानी पड़ी थी। इसके बाद उन्हें देश छोडक़र भागना पड़ गया था। बाद में नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया। मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप के पहली बार राष्ट्रपति बनने पर भी आलोचना की थी। 

PC: moneycontrol 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.