- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। ये जंग बढ़ती ही जा रही है। इस दौरान रूसी सेना ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले कर यूक्रेन को दहला दिया है। इन हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत होने की खबर है।
खबरों के अनुसार, रूस की ओर से अब यूक्रेन में एक पैसेंजर ट्रेन को भी निशाना बनाया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रेन पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इसके माध्यम से जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने खारकीव इलाके में एक पैसेंजर ट्रेन पर अटैक ड्रोन से हमला किया।
उन्होने चेतावनी देते हुए बोल दिया कि किसी भी देश में एक आम नागरिक ट्रेन पर ड्रोन हमले को आतंकवाद के तौर पर देखा जाएगा। बताया जा रहा है कि हमले का शिकार हुई ट्रेन में 200 से ज्यादा लोग थे और 18 लोग उस डिब्बे में थे जिस पर रूसी ड्रोन ने हमला किया था।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें