Ukraine: यूरोपीय देश आए यूक्रेन के समर्थन में, मिलकर युद्धविराम की योजना पर कर रहे काम

Shivkishore | Monday, 03 Mar 2025 11:53:40 AM
Ukraine: European countries came in support of Ukraine, working together on a ceasefire plan

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच नोकझांेक की खबरें चर्चाओं में है। ऐसे में से कई यूरोपीय देश यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के समर्थन में आ गए हैं। ब्रिटेन और फ्रांस दोनों ही देश यूक्रेन के साथ मिलकर युद्धविराम की योजना पर काम करने को तैयार हैं। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने कहा है कि वह यूक्रेन के लिए पांच हजार रक्षा मिसाइलों की आपूर्ति के लिए 1.6 अरब पाउंड यानी करीब दो अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करेगा। 

खबरों की माने तो ओवल हाउस में ट्रंप के साथ बहसबाजी के बाद माना जा रहा था कि अमेरिका खुलकर रूस के साथ आ सकता है और ऐसे में जेलेंस्की के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। हालांकि अब यूरोपीय देश यूक्रेन के लिए ऐक्टिव हैं और वे इसमें अमेरिका को भी शामिल करना चाहते हैं।

वहीं खबरों की माने तो ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन एक युद्धविराम योजना पर मिलकर काम करने पर सहमत हैं और अब इसे अमेरिका के सामने पेश किया जाएगा। स्टार्मर ने युद्ध समाप्त करने पर चर्चा के लिए यूरोपीय नेताओं के साथ रविवार को आयोजित शिखर सम्मेलन से पहले यह बात कही। 

pc- amar ujala

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.