क्या कल सच हो जाएगी जापान की Baba Venga की ये डराने वाली भविष्यवाणी? दहशत में हैं लोग

Hanuman | Friday, 04 Jul 2025 04:04:34 PM
Will this scary prophecy of Japan's Baba Venga come true tomorrow? People are terrified

इंटरनेट डेस्क। बुल्गारिया की बाबा बेंगा अपनी भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध है। अब जापान को लेकर एक डराने वाली भविष्यवाणी सामने आई है। इसे जापान की बाबा वेंगा कही जाने वाली रियो तात्सुकी ने की थी। 

दशकों पहले हुई तात्सुकी ने भविष्णवाणी की थी कि 5 जुलाई, 2025 को जापान में भयंकर सुनामी आएगी, जिससे काफी तबाही मचेगी। कल ही 5 जुलाई, 2025 है। कल का लेकर लोग कई बातों को सोचने को मजबूर हो गए हैं। 

आपको बात दें कि जापान की बाबा वेंगा रियो तात्सुकी की इससे पहले भी कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। इसी कारण लोगों के मन में कल को लेकर दशहत पैदा हो गई है। आपको बात दें कि दक्षिणी जापान के टोकारा द्वीप पर गत दो सप्ताह में हजार से अधिक बार भूकंप आने से हडक़ंप मच गया है।  तात्सुकी ने राजकुमारी डायना की मौत, कोरोना वायरस महामारी, फे्रडी मर्करी की मौत, टोहोकू भूकंप सहित कई घटनाओं के बारे में भविष्यवाणियां की थी।

PC:  navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.