Beauty Tips: काली गर्दन कर रही आपकी सुंदरता को कम तो इन घरेलू उपायों से कर सकते है साफ

Shivkishore | Monday, 18 Sep 2023 01:12:22 PM
Beauty Tips: If black neck is reducing your beauty, you can clean it with these home remedies.

इंटरनेट डेस्क। आपने खूब सारे लोगों की गर्दन देखी होगी उनका पूरा चेहरा साफ होता है और गर्दन बहुत काली होती है। साफ भी खूब करते है लेकिन गर्दन साफ होती नहीं है। कई बार गर्मियों के मौसम में धूप के कारण भी कई लोगों की गर्दन काली पड़ जाती है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय है जो आजमाकर हम काली गर्दन को साफ कर सकते है। 

नींबू का रस
आप नींबू का रस गर्दन पर लगाकर कालापन दूर कर सकते है। इसके लिए आप निम्बू का रस गर्दन पर लगाएं और उसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर इसे पानी से धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार आप ऐसा करें।

हल्दी और दही का पैक
इसके साथ ही आप गर्दन को साफ करने के लिए हल्दी और दही का पैक बना सकते है। एक छोटी सी चम्मच हल्दी को दो चम्मच दही के साथ मिलाएं और इस मिश्रण को गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में साफ कर ले।  

pc- navbharat,hindustan,ndtv
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.