Recipe Tips: नवरात्रि में आप भी बना सकते है दही शर्बत, एनर्जी रहेगी बरकरार

Samachar Jagat | Tuesday, 17 Oct 2023 02:17:41 PM
Recipe Tips: You can also make curd sherbet during Navratri, energy will remain intact.

इंटरनेट डेस्क। नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है और उसके साथ ही आप भी व्रत कर रहे होंगे और पूजा पाठ में लगे होंगे। ऐसे में आपको पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहने के लिए कई चीजों की जरूरत पड़ती होगी। ऐसे में आज हम आपके लाए है दही शर्बत बनाने की रेसिपी जिसे पिकर आप एनर्जी से भरपूर रहेेंगे।

सामग्री
दही
चीनी
ठंडा पानी
इलायची पावडर
एक चम्मच गुलाब शर्बत

विधि
दही शरबत बनाने के लिए आपको एक कटोरी ताजा दही लेना है और आपकी जरूरत के अनुसार चीनी लेनी है। एक बाउल में दही को लेकर स्पून या फिर मथानी से दही को मथ लें। अच्छे से मथने के बाद उसमें चीनी और ठंडा पानी मिलाएं और अच्छे मिक्स कर ले। अब इसमें इलायची पाउडर डाले और उपर से गुलाब का शर्बत मिला दे, तैयार है आकनी दही शर्बत।

pc- youtube
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.