Recipe Tips: मीठे में आप भी बना सकते है नॉर्थ इंडियन केसर पिस्ता फिरनी

Samachar Jagat | Wednesday, 06 Sep 2023 01:25:58 PM
Recipe Tips: You too can make Karnataka's famous lemon curry, know the recipe

इंटरनेट डेस्क। मीठा खाने का आपको भी शोक है तो आप भाग के सीधे बाजार में जाते है और कुछ भी अच्छा सा लेकर खा लेते है। लेकिन आज आपको ऐसी चीज बता रहे है जिसे आप घर पर भी बनाकर खा सकते है। जिससे आपके मीठा खाने की इच्छा भी पूरी हो जाएगी और वो है नॉर्थ इंडियन मिठाई केसर पिस्ता फिरनी। तोे आए जानते है रेसिपी।

सामग्री
8 बड़े चम्मच पिस्ता (बारीक कटा हुआ)
10 बडे़ चम्मच चीनी
5 बड़े चम्मच चावल बडे वाले
केसर के धागे
इलायची पाउडर
1 किलो दूध

विधि
आपकों केसर पिस्ता फिरनी बनाने के लिए एक कटोरी में चावल डालकर इसे भिगो देने है। इसके साथ ही आप एक पैन में दूध डालकर इसे उबलने दे। दूध में उबाल आए तो इसमें चावल डालकर कड़छी से चलाते हुए अच्छे से मिला दे और चावल के सॉफ्ट होने तक पकने दे। इसके साथ ही चावलों के पकते ही आपकों इसमे पिस्ता, इलायची पाउडर और चीनी डालना है। उपर से केसर से गर्निश करें और सर्व करें।

pc- m.nari.punjabkesari.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.