Techno News: Truecaller एप में आए ये दो बेहद काम के फीचर्स, भारतीय यूजर्स को मिलेगा फायदा

Samachar Jagat | Wednesday, 28 Feb 2024 11:31:12 AM
Techno News: These two very useful features have come in Truecaller app, Indian users will get benefit.

इंटरनेट डेस्क। समय के साथ में हर तकनीक में बदलाव देखने को मिलता है। ऐसे में ट्रूकॉलर अपने भारतीय यूजर्स के लिए दो खास तरह के फीचर लेकर आया है। इन फीचर से लोगों को फायदा तो मिलेगा ही साथ ही उनका काम भी आसान होगा। ऐसे में ट्रूकॉलर भारत में कॉल रिकॉर्डिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन फीचर लेकर आया है। 

बता दें की इस फीचर को शुरुआत में जून 2023 में अमेरिका में पेश किया गया था, लेकिन एक साल से भी कम समय के बाद, कंपनी इसे और अधिक क्षेत्रों में भी रोलआउट कर रही है। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को रिकॉर्ड करने और एआई की मदद से उन्हें ट्रांसक्रिप्ट करने में सक्षम होंगे।

वैसे जो सबसे बड़ी बात हैं वो ये हैं की इसे एक प्रीमियम फीचर के रूप में जोड़ा जा रहा है और यह केवल ये ऐप के पेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। यानी के जो पैसा खर्च करेगा वो ही इन फीचर्स का फायदा उठा पाएगा।

pc-inc42

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.