Travel Tips: इस कारण दुनिया में प्रसिद्ध है ऊटी, मई के महीने में बना लें घूमने का प्लान 

Hanuman | Thursday, 04 May 2023 01:21:07 PM
Travel Tips: Due to this reason Ooty is famous in the world, make a plan to travel in the month of May

इंटरनेट डेस्क। ऊटी की गिनती भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में होती है। नीलगिरि पहाडिय़ों में बसा ये सुरम्य हिल स्टेशन आश्चर्यजनक नजारों, विशाल चाय के बागानों और शांत झीलों के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है। अब आप मई के महीने घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके ऊटी के लिए बेहतर विकल्प बन सकता है। 

ऊटी को अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण हिल स्टेशनों की रानी बोला जाता है। ये एक भारत का एक ऐसा हिल स्टेशन हैं जहां की आप सस्ते में कम बजट पर सैर कर सकते हैं।  

ऊटी में आपको  डोड्डाबेट्टा पीक, पाइकारा झरना, टी एस्टेट व्यूपॉइंट और टी एस्टेट व्यूपॉइंट आदि स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा। ऊटी की झील भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहती है। आपको एक बार इस हिल स्टेशन का दीदार जरूर ही करना चाहिए। यहां पर आपको करीब से प्रकृति की खूबसूरती देखने को मिलेगी।

PC: navbharattime



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.