Travel Tips: मानसून में चले जाए आप भी चेरापूंजी, घूमने का मजा हो जाएगा दोगुना

Shivkishore | Tuesday, 11 Jul 2023 02:32:57 PM
Travel Tips: If you go to Cherrapunji in monsoon, the fun of traveling will double

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम खत्म हो चुका है और शुरूआत हो चुकी है मानसून की। ऐसे में आपको भी घूमने जाना है तो आप भी इस मौसम में इस जगह पर जा सकते है। ऐसा इसलिए की यहां पर बारिश बहुत ज्यादा होती है और ऐसे में मौसम में तो आपको यहां घूमने का ज्यादा ही मजा आ जाएगा।

चेरापूंजी की करें यात्रा
आप इस मानसून के मौसम में घूमने के लिए चेरापूंजी आ सकते है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और आप भी घूमने के लिए ऐसी ही जगह ही तलाश कर रहे है तो आपको चेरापूंजी जाना चाहिए। ये आपके लिए बेस्ट जगह होगी। यहां पर खूब नदियां है और ज्यादातर समय यहां बरसात का मौसम रहता है।

देखने को मिलेगा बहुत कुछ
इस यात्रा में बहुत कुछ देखने को मिलेगा। यहां का प्राकृतिक वातावरण आपके मन में बस जाएगा। वैसे यह एशिया की सबसे साफ जगह भी है। चेरापूंजी हिल स्टेशन बांग्लादेश की सीमा से जुड़ा है। यहा से आप दोनों देशों का दीदार कर सकते है।

pc-housing.com,india.com,housing.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.