WhatsApp: वाट्सऐप ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी के लिए शुरू किया नया फीचर, जान ले आप भी

Samachar Jagat | Tuesday, 07 Nov 2023 11:45:51 AM
WhatsApp: WhatsApp has started a new feature for the privacy of its users, you also know about it.

इंटरनेट डेस्क। करोड़ो यूजर्स वाट्सऐप का उपयोग चैटिंग वीडियो कॉलिंग और अपने कुछ डाटा को इधर से उधर करने के काम में ले रहे है। ऐसे में वाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट को पेश करता रहता है। इसका बड़ा कारण यूजर्स की प्राइवेसी होती है। ऐसे में  वॉट्सऐप यूजर्स को वेरिफिकेशन के लिए फिलहाल अपने मोबाइल नंबर्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन अब कंपनी ने एक और नया अपडेट लेकर आ गई है।

वॉट्सऐप ने अब एंड्रॉइड और आईओएस पर ईमेल एड्रेस बेस्ड अकाउंट वेरिफिकेशन फीचर की शुरूआत कर दी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो ईमेल अकाउंट वेरिफिकेशन फीचर का बीटा टेस्टिंग शुरू कर दिया है। नया फीचर ऐप के नए वर्जन में देखा जा सकता है। 

बता दें की यह फीचर अब एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर को आप अपने हिसाब से चालू या बंद कर सकते हैं। आप इस फीचर का इस्तेमाल तब कर सकेंगे जब आपको वॉट्सऐप लॉगिन करने के लिए एसएमएस पर ओटीपी रिसीव नहीं होगा।

pc- aaj tak



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.