- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में चीन सीमा विवाद और पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति को लेकर देशवासियों को जानकारी दी है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जानकारी देते हुए कहा कि पेंगोग लेक क्षेत्र में चीन के साथ सेनाओं के पीछे हटाने का जो समझौता किया गया है, उसके तहत दोनों पक्षों की ओर से एलएसी पर आगे की सैन्य तैनाती को पीछे हटाया जाएगा।
इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बातचीत में हमने कुछ भी खोया नहीं है। राज्यसभा में इस प्रकार की जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी एलएसी पर गश्त करने के बारे में कुछ मुद्दे बचे हुए हैं। आगामी बातचीत में इन मुद्दों को सुलझाने पर ध्यान दिया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बातचीत के लिए हमारी रणनीति पीएम मोदी के इस दिशा निर्देश पर आधारित है कि हम अपनी एक इंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे।