- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में बड़ी जीत हासिल करने के बावजूद अभी तक महायुति गठबंधन अपना सीएम तय नहीं कर पाया है। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस संबंध में लगातार सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है।
ये भी कयास लग रहे हैं कि सीएम पद नहीं मिलता नजर आने से कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाराज होकर अपने पैतृक गांव चले गए। इससे अटकलें लगाई जा रही है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना महायुति गठबंधन से अलग हो सकती है।
पार्टी के नेता उदय सामंत ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बोल दिया कि एकनाथ शिंदे परेशान नहीं हैं। वह बुखार और सर्दी से पीडि़त होने के कारण अपने पैतृक गांव चले गए। वहीं शिवसेना के एक दूसरे नेता संजय शिरसाट ने बयान दिया कि था एकनाथ शिंदे अगले 24 घंटों में कोई बड़ा फैसला लेंगे। अब आगामी समय ही बताएगा कि एकनाथ शिंदे किस फैसले का ऐलान करेंगे। उनके द्वारा आज इस संबंध में फैसला लेने की पूरी उम्मीद है।
PC: india.com
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें