- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत के मेट्रो मैन 88 वर्षीय ई. श्रीधरन भी अब राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार वे जल्द ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। कोलकाता से लेकर दिल्ली मेट्रो के कर्णधार रहे ई. श्रीधरन अब बीजेपी नेता के रूप में पहचाने जाएंगे।
'Metro Man' E Sreedharan to join BJP. He will formally join the party during its Vijay Yatra that will be led by Kerala BJP chief K Surendran from 21st February.
(File photo) pic.twitter.com/aa39lj1LQS
— ANI (@ANI) February 18, 2021
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रो मैन श्रीधरन 21 फरवरी को भाजपा की विजय यात्रा के दौरान बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें कि केरल बीजेपी चीफ के सुरेंद्रन के नेतृत्व में भाजपा 21 फरवरी से विजय यात्रा निकाल रही है। इसी दौरान वे पार्टी की सदस्यता लेंगे।
गौरतलब है कि देश में मेट्रो ट्रेन के कर्ता-धर्ता के रूप में ई.श्रीधरन को जाना जाता है। कोलकाता, दिल्ली सहित कई शहरों में आज चल रही मेट्रो ट्रेन उनके ही प्रयासों का नतीजा है। श्रीधरन पद्म श्री और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किए श्रीधरन ने 2003 में एशिया हीरो के रूप में टाइम मैग्जीन में जगह बनाई थी।