Shah: मोदी ने गत आठ साल में सर्व-स्पशी और सर्व-समावेशी सरकार दी

Samachar Jagat | Thursday, 04 Aug 2022 03:45:25 PM
Modi gave all-touch and all-inclusive government in last eight years: Shah

बेंगलुरु | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत आठ साल में सर्व-स्पशीã और सर्व-समावेशी सरकार दी है। शाह ने पूर्ववती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि उस समय ''नीतिगत शिथिलता’’थी और कई घोटाले हुए थे। उन्होंने कहा,'' गत आठ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सर्व-स्पशीã और सर्व-समावेशी सरकार दी है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें सुधार नहीं हुआ, हमने पूरे समाज के कल्याण की शपथ ली है।’’

शाह '' संकल्प से सिद्धि’’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जिसका आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने आजादी की 75वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में किया।पूर्ववती संप्रग सरकार का परोक्ष रूप से संदर्भ देते हुए शाह ने कहा, '' वर्ष 2014 से पहले ऐसा समय था जब प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं समझा जाता था और सभी मंत्री खुद को प्रधानमंत्री समझते थे।’’ केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया, ''उस समय देश में नीतिगत शिथिलता थी और करीब 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए थे।’’

शाह ने दावा किया कि उस समय सांठगांठ वाला पूंजीवाद था और महंगाई अपने चरम स्तर पर थी जबकि व्यापार सुगमता निचले पायदान पर थी।उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का संदर्भ देते हुए कहा, ''इन घटनाक्रम की वजह से देश ने आम-सहमति से बहुमत वाली सरकार बनाने का फैसला किया।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.