Prime Minister: Modi ने अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं।

varsha | Saturday, 22 Apr 2023 10:53:08 AM
Prime Minister: Modi wishes countrymen on Akshaya Tritiya, Lord Parshuram Jayanti.

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री ने लोगों को अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दीं। अक्षय तृतीया को नयी चीजें शुरू करने और खरीदारी करने के लिए शुभ दिन माना जाता है। श्री मोदी ने एक ट््वीट में कहा, ''अक्षय तृतीया की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि दान-पुण्य और मांगलिक कार्य के शुभारंभ की परंपरा से जुड़ा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।’’

श्री मोदी ने एक अन्य ट््वीट किया, ''आप सभी को भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि उनकी कृपा से हर किसी का जीवन साहस, विद्या और विवेक से परिपूर्ण हो।’’ 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.